१.आज की रात भी, बस यूं ही गुजर जाएगी!
न तो तुम आओगे, और नींद भी न आएगी!!
२.हम भला किससे कहेंगे ये अपना हाले- बयां!
मरहम न देगी दुनिया, नमक ही लगाएगी!
आज की रात भी, बस यूं ही गुजर जाएगी!!
३.वो गली, कूचे,वो मंदिर,वो बाग और वो पहाड़!
वो रात एक, तेरे संग जो गुजारी थी।
वो एक रास्ता जो मेरे घर से तेरे घर तक था।
वो इक गलती जो मेरे दिल पे अब तक भारी थी!
बड़ी मुद्दत से कोशिश भूलने की करता हूं!
दिल से तेरी याद, बाद मरने के ही जाएगी!!
आज की रात भी, बस यूं ही गुजर जाएगी!
न तो तुम आओगे, और नींद भी न आएगी!!